+91-8853060680,9454166830  |   mmgbpoly@gmail.com
  |   Enquiry Form

Message of the Chairman

अपने ज्येष्ठ भ्राता भू०पू० प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) माननीय श्री सदल प्रसाद जी के दिशा निर्देशन में अपने पिता द्वारा देखे गये स्वप्न को साकार करने का प्रयास करते हुए मैं भी अनुभव कर रहा हूँ कि वास्तव मे ऐसे अनगिनत प्रतिभाशाली छात्र/छात्राएं जो हमारे क्षेत्र के गाव मे निवास करते हैं इसलिए तकनीकी शिक्षा नही ले पाते थे क्योंकि आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है। हमारी संस्था ऐसे छात्रों को नि: शुल्क प्रवेश देने के साथ-साथ आवश्यक सहायता भी प्रदान करती है। जिससे उनकी शिक्षा मे कोई रुकावट ना आयेँ। अभी हमारी संस्था का शैशव काल है आगे भविष्य में संस्था में तमाम प्रस्तावित कार्यक्रम जैसे रूरल डेवलपमेंट, प्रोडक्शन सेंटर एवं क्षेत्र में बेरोजगार नवयुवकों को कुशल कारीगर बनाने हेतु उत्कृष्ट प्रशिक्षण व्यवस्था की भी योजना है जिससे यहाँ के लोग अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें। पिछले तीन वर्षो से विद्यालय का परीक्षाफल संतोषजनक रहा है तथा सभी सीटें भरी रही हैं। छात्र/छात्राओं के अभिभावकों का पूर्ण सहयोग सराहनीय रहा है।

गत वर्ष हमारे संस्था मे प्रवेश लेने हेतु अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में पंजीकरण कराने के उपरान्त भी सीमित सीट होने के कारण प्रवेश पाने से वंचित रह गये अत: उनके पीड़ा/निराशा को दृष्टिगत रखते हुए तथा क्षेत्र के छात्र/छात्राओं के चतुर्मुखी विकास हेतु हमने कठिन परिश्रम के उपरान्त इस वर्ष सिविल अभियंत्रण तथा यांत्रिक अभियंत्रण ( प्रोडक्शन )  की सीटों पर दोगुना प्रवेश लेने की स्वीकृति प्राप्त कर लिया है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि क्षेत्र के अधिक से अधिक छात्र/छात्राएं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर आधुनिक युग में कन्धेसे कन्धा मिला कर चल सकें तथा क्षेत्र एवं संस्था का नाम रोशन कर सकें।

मैं संस्थागत समस्त छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

विद्या सागर

(चेयरमैन)